PM Vishwakarma Toolkit E Voucher: केंद्र सरकार द्वारा हाथ अथवा औजार का उपयोग करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत फ्री टूलकिट प्राप्त करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सरकार PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के हितग्राहियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

अधिकांश कारीगरों और शिल्पकारों को अभी तक इस योजना की जानकारी नहीं है इसलिए इस लेख में हम आपको PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको जानना है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर क्या है, यह रोजगार के नए अवसर दिलाने में किस प्रकार सहायक है, इसके लाभ और उद्देश्य क्या है, इसका लाभार्थी कौन है और कौन से शर्तों और दस्तावेजों की पूर्ति करने की आवश्यकता है तो इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना टूलकिट ई वाउचर स्कीम “पीएम विश्वकर्मा योजना” का ही एक हिस्सा है जिसमें केंद्र सरकार हाथ या औजार का उपयोग करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को अपने कार्य से संबंधित टूलकिट खरीदने के लिए 15000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में प्राप्त होती है।
इस योजना का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों का सतत विकास है। बता दें कि PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के अन्तर्गत 140 से अधिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत शिल्पकारों और कारीगरों को कवर किया जा रहा है और अगर आप इस योजना की पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करते हैं तो आप भी योजना के हितग्राही हो सकते हैं।
विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर का उद्देश्य क्या है?
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher उन गरीब और कमजोर कारीगरों के लिए है जिनके पास हुनर तो है लेकिन अपने उद्यम के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है। सरकार इस स्कीम में हाथ और औजार से कार्य करने वाले कलाकारों को आवश्यक उपकरण के लिए वित्तीय सहायता देती है ताकि इस छोटी सी मदद से कारीगरों और शिल्पकारों का सतत विकास सुनिश्चित हो सके। जरूरी उपकरण खरीद कर इनके लिए स्वरोजगार स्थापित करना बहुत आसान हो जाएगा जिससे वे सहजता से आय अर्जित करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
घर बैठे करें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरा प्रोसेस
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लाभ क्या हैं?
- हमारे देश में 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों और कारीगरों को पहचान दिलाने के लिए विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर की शुरुआत की गई है।
- इसके तहत उन हितग्राहियों को वित्तीय मदद मिलती है जो अपने उद्यम के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने में सक्षम नहीं हैं।
- इसके तहत सरकार हितग्राहियों सशक्त बनाने के लिए उपयोगी टूल्स खरीदने के लिए ₹15000 तक की आर्थिक सहायता देती है।
- लाभार्थी इस राशि का उपयोग आवश्यक उपकरण खरीद कर स्वरोजगार स्थापित कर आय अर्जित कर सकते है।
- बता दें कि 15,000 रुपए का ई – वाउचर लाभार्थियों को सीधे बैंक ट्रांसफर किया जाता है।
- इसके तहत लोहार,धोबी, मोची, बढ़ई, कुम्हार, ताला बनाने वाले, सुनार जैसे कारीगर टूलकिट खरीदने के लिए राशि प्राप्त कर सकते हैं।
सभी कारीगरों को मिलेगा 3 लाख तक का लोन और ₹15000 का लाभ, ऐसे करें आवेदन
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लिए पात्रता
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर के तहत आप तब आवेदन करने के पात्र होंगे जब आप निम्न पात्रता मानदंडों को पूर्ण करेंगे –
- आपको प्रमाणित करना होगा कि आप अनिवार्य रूप से भारतीय नागरिक हैं।
- इस योजना में केवल विश्वकर्मा समुदाय के कारीगर या शिल्पकार ही आवेदन कर सकते हैं।
- असंगठित क्षेत्र में हाथ या औजारों से काम करने वाले कलाकार इस योजना के हितग्राही हैं।
- आप सुनिश्चित करें कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे अधिक है।
- आपके परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले शिल्पकार और कारीगर इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर के लिए आवेदन करते समय आपको निम्न दस्तावेजों को सबमिट करना होगा –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- खुद का पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक आदि।
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लिए आवेदन कैसे करें?
ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर का लाभ लेना चाहते हैं वह नीचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा, इसमें दिए गए “Login” विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही “Applicant/Beneficiary Login” का विकल्प आएगा, यहां क्लिक करें।
- अब आप नए पेज में पहुंच जाएंगे, इसमें अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके “Login” के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही PM Vishwakarma Toolkit E Voucher Form खुलकर आ जाएगा, इस फॉर्म को दिशा निर्देशों के आधार पर विधिवत भरें।
- फॉर्म भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके साइट पर अपलोड कर दें।
- फिर आगे दिए गए “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए आवेदन हो जाएगा और आपको एक रसीद प्राप्त होगी, इसे सुरक्षित रख लें।